इन राज्यों में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट
इन राज्यों में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Share:

नई दिल्ली: पिछले दिनों से जारी देश के ज्यादातर प्रदेशों में बारिश का दौर थम गया है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी एवं बिहार में राहत है। मौसम पूरी तरह साफ हो गया है, अब दिन में तेज धूप निकल रही है। वही दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम साफ हो गया है तथा दिन में तेज धूप निकल रही है। हालांकि सुबह एवं शाम में गुलाबी सर्दी भी महसूस की जा रही है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 19 डिग्री सेल्सियस रहा। 

फिलहाल 20 अक्टूबर तक वर्षा की संभावना नहीं हैं। वही पिछले दिनों से जारी वर्षा का दौर थमने से कई प्रदेशों में राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आने वाले दो दिनों तक इन प्रदेशों वर्षा नहीं होने के आसार है।

इन प्रदेशों बारिश होने की संभावना:-
मौसम विभाग के अनुसार, आज ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, बंगाल, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, अमरावती समेत दक्षिण भारत के कई भागों में आज वर्षा हो सकती है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ भागों एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में आहिस्ता-आहिस्ता वृद्धि हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड में शनिवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में 118 दर्ज किया।

'बिहार छोड़े के का लेहब फीस जी, ररुआ बोली ऐ चाचा नीतीश जी', CM नीतीश पर BJP ने अनोखे अंदाज में बोला हमला

‘वूका वर्ल्ड’ राष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंचे डॉ. पुनीत द्विवेदी, मुख्य अतिथि के रूप में हुए आमंत्रित

'चलती ट्रेन में मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी के साथ...', हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -