देशभर में तेजी से बढ़ रहा नए वायरस का खतरा, क्या कोरोना जितना है खतरनाक...?
देशभर में तेजी से बढ़ रहा नए वायरस का खतरा, क्या कोरोना जितना है खतरनाक...?
Share:

H3N2 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण इस वक़्त पूरे देश में तेजी से फैलता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित हर जगह से इसके मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ने की खबर आ रही है. हालांकि ये वायरस कोई नया नहीं है और हर वर्ष इसके केस देखने के लिए मिलते है. लेकिन म्यूटेशन के उपरांत ये तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी भी बीमारी या अन्य वजह से कमजोर जाती है, वे तेजी से इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. यूं तो ये वायरस घातक नहीं है लेकिन कोविंद की तरह ही यदि इसका समय पर सही इलाज ना किया जाए तो जानलेवा बन सकता है. क्योंकि इसके कारण सांस लेने में समस्या होती है...

क्या कोरोना की तरह फैलता है H3N2 इन्फ्लूएंजा?: यह कहा जा सकता है कि H3N2 इन्फ्लूएंजा भी कोरोना के जैसे ही फलता है और लोगों को संक्रमित करता है. क्योंकि जिस तरह संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या किसी भी माध्यम से शरीर के फ्लूइड के संपर्क में आने से कोरोना हो जाता है हो जाता है, इसी तरह H3N2 इन्फ्लूएंजा भी फैलता है.

यह भी सांस, खांसी, छींक के दौरान ड्रॉपलेट्स के माध्यम से हवा में आता है और संक्रमण बढ़ जाता है. इस बढ़ते संक्रमण के बारे में दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का इस बारें में बोलना है कि 'H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते केसों के कारण इसका ड्रापलेट्स के कारण संक्रमण फैलाना है. ये संक्रमण इस मौसम में हर वर्ष फैलता है. अभी फेस्टिव सीजन है और संक्रमण भी अपने पीक पर है. इसलिए लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. खासतौर पर बुजुर्गों को और जो लोग पहले से बीमार हैं, उन्हें इससे बचाने की बहुत आवश्यकता है.'

'तुम्हारे परनाना को भी RSS को परेड में बुलाना पड़ा था..', मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना कर घिरे राहुल गांधी !

CM केजरीवाल ने अब सिसोदिया को बताया देशभक्त, पहले सत्येंद्र जैन के लिए माँगा था पद्मविभूषण !

घरेलू हॉकी को फिर से जिन्दा करने वाली है इंडियन हॉकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -