केंद्र ने पाक सरकार से दाऊद के बारे में पूछा
केंद्र ने पाक सरकार से दाऊद के बारे में पूछा
Share:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगते हुए उसके सभी बैंक अकाउंट्स को फ्रीज करने को कहा है. 19 मई को आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय को इस बात की जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में 10 ऐसे बैंक खाते हैं जो दाऊद इब्राहिम और आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े हुए हैं.

भारत सरकार ने मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के आरोपी जमात उद दावा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद और जकीउर रहमान लखवी के बारे में भी पाकिस्तान सरकार से जानकारी मांगी है. बता दें कि 11 मई को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है.

हवाला के नेटवर्क से मिली जानकारी -

खुफिया एजेंसियों को इन खातों के बारे में जानकारी उस वक्त मिली, जब वे आंतकियों से जुड़े हवाला नेटवर्क को खंगाल रही थीं. सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय को देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान पर इन्हें बंद करने का दबाव डाले. इन खातों में जो पैसा जमा है, उनके जरिए आतंकी गतिविधियो के लिए धन मुहैया करवाया जाता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -