ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब पूरी तरह से हॉलीवुड की हो गई है। प्रियंका वहां की तहज़ीब और लोगों से पूरी तरह घुल मिल चुकी है। यही वजह है की वह वहां के लोगों की तारीफ करने से भी नहीं चुकती है।
हाल ही में प्रियंका ने हॉलिवुड के अपने को-स्टार ड्वेन जॉनसन की बेटी सिमोन एलेक्जेंडर जॉनसन की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि वह काफी आकर्षक और सुन्दर हैं, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर सिमोन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एफबीआई एजेंट के रूप में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हैलोवीन के एक दिन बाद तस्वीर शेयर की और उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'तुम बेहद आकर्षक और सुन्दर दिखती हो सिमोन। द रॉक, तुम्हारी बेटी उस ड्रेस में मुझसे बेहतर दिखती है। प्यारी! एलेक्स पारिश। हैलोवीन।'
हैलोवीन के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली हॉलिवुड फिल्म 'बेवॉच' का पोस्टर शेयर किया। इसमें वह एक नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी।