अफगानिस्तान में दो आत्मघाती धमाके, कमांडर की मौत से बौखला रहा तालिबान
अफगानिस्तान में दो आत्मघाती धमाके, कमांडर की मौत से बौखला रहा तालिबान
Share:

काबुल : अफगानिस्तान में एक बार फिर हमलों की जानकारी मिली है। यहां हुए दो आत्मघाती हमलों में लगभग 35 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। तालिबान के नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा हो जाने के बाद यहां किए जाने वाले हमलों में बढ़ोतरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 140 लोग घायल हो गए तो 15 लोगों की मौत हो गई। इस आत्मघाती हमले में हमलावरों ने काबुल स्थित पुलिस अकादमी के द्वार पर ही विस्फोट किया और खुद भी विस्फोट का शिकार हो गया।

हमले के चलते पुलिस अकादमी के 20 कैडेट शहीद हो गए। दूसरी ओर आतंकी एक ट्रक में असलाह और बारूद लेकर आए और विस्फोट किया। इस दौरान 240 घायल हो गए। माना जा रहा है कि तालिबान अपने आका की मौत से बौखला गया है और लगातार हमले किए जा रहे हैं।

पूर्वी काबुल के शाह शहीद क्षेत्र में सेना के शिविर के करीब मध्यरात्रि के बाद विस्फोट हुआ। विस्फोट ने कई ईमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। विस्फोट इतना भीषण था कि लोगों का दिल दहला देने वाली आवाज़ हुई। हर ओर धुंआ फैल गया। इस विस्फोट में करीब 240 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -