राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो कहां बनेगाः ठाकुर
राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो कहां बनेगाः ठाकुर
Share:

फैजाबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राज्यसभा सासंद सी पी ठाकुर ने अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद को हवा दे दि है। गुरुवार को वो अपने तीन सदस्यीय दल के साथ अयोध्या जा पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होने बाबरी मस्जिद और राम मंदिर दोनों के समर्थक रहे हाशिम अंसारी के बेटे मोहम्मद इकबाल से मुलाकात की।

ठाकुर के साथ राष्ट्रीय करपात्री आश्रम वाराणसी के स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी व समाजसेवी रोहित कुमार भी थे। वहां पहुंचकर उ्होने अपने दौरे को निजी बताते हुए कहा कि मंदिर-मस्जिद का हल विवाद से नहीं बल्कि शांति से निकाला जाना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा, तो फिर कहां बनेगा।

 शुक्रवार को वो अपने दल के साथ राज्यपाल राम नाइक से भी मिलने पहुंचे। मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ठाकुर उन्हें अपने साथ राज्यपाल के पास ले जाना चाहते थे, लेकिन उन्होने यह कहते हुए मना कर दिया कि महंत ज्ञानदास, मुकदमे के वकील जफरयाब जिलानी व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों की राय लिए बिना वो नहीं जाएंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -