DTH इंडस्ट्री के इन केबल ऑपरेटरो ने पेश किया 60 दिनों तक फ्री सर्विस प्लान
DTH इंडस्ट्री के इन केबल ऑपरेटरो ने पेश किया 60 दिनों तक फ्री सर्विस प्लान
Share:

यूजर्स को लुभाने के लिए टेलिकॉम सेक्टर के बाद DTH इंडस्ट्री में भी आए दिन नए प्लान्स और सर्विस लॉन्च हो रही हैं. पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि देश में 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स DTH प्लेटफॉर्म को छोड़कर OTT सर्विस को इस्तेमाल करने लगे हैं और ऐसी स्थिति में देश के लगभग सभी टॉप DTH ऑपरेटर्स अपने प्लान की कीमत में कटौती के साथ ही अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नए-नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर आ रहे हैं. इसी के तहत Dish TV, Tata Sky और D2h ने अपने यूजर्स को लॉन्ग टर्म रिचार्ज पर 60 दिनों की फ्री सर्विस दे रहे हैं. इसके अलावा लॉग्न टर्म रिचार्ज पर कोई एडिशनल कोस्ट नहीं लगाया जाएगा. आगे जाने पूरी रिपोर्ट 

Google Pixel 4 स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की लीक इमेज आई सामने, जानिए पूरी डिटेल्स

अगर बात करें Tata Sky की तो, अपने सब्सक्राइबर्स को कैशबैक ऑफर की सुविधा दे रहा है. जिसके तहत यूजर्स को 12 का रिचार्ज एक साथ कराने पर कैशबैक मिलेगा और इस कैशबैक की कीमत एक महीने के सब्सक्रिप्शन रिचार्ज के बराबर है. इससे पहले Tata Sky के इस प्लान के तहत मिलने वाला कैशबैक 12 महीने बाद क्रेडिट होता था, लेकिन अब यूजर्स को 48 घंटों के भीतर ही अपना कैशबैक मिल जाएगा.

टेलिकॉम कंपनियों की ट्विटर पर शुरू हुई वॉर, जियो ​ने दिया सभी को जवाब

इसके अलावा ग्राहकों को लुभाने के लिए Dish TV और D2h अब 60 दिनों तक की फ्री सर्विस उपलब्ध करा रहा हैं. D2h में पहले 44 महीने का रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को 150 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस दी जाती थी. लेकिन अब इसमें मिलने वाले नए बेनिफिट्स में रिचार्ज की अवधि को कम कर दिया है. ये सर्विस Dish TV और D2h में लगभग एक समान है। Dish TV में तीन लॉन्ग टर्म रिचार्ज ऑफर्स मौजूद हैं जिसमें सब्सक्राइबर्स को 6 और 12 महीने के पैक पर 30 दिन और 60 दिनों की फ्री सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा 3 महीने के रिचार्ज पर 14 दिनों की फ्री सर्विस दी जा रही है. ये ऑफर 15 नवंबर तक वैध है.

जनरल प्रबंधक के पदों पर जॉब ओपनिंग, जानिए योग्यता

इन लैपटॉप्स पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, बहुत कम कीमत में है उपलब्ध

अपने पुराने ​टीवी से आप असली मनोरंजन कर रहे है ​मिस, ये है सस्ते एलईडी टीवी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -