IPL को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, टूर्नामेंट प्रबंधन ने चीनी कंपनी VIVO को कहा TATA
IPL को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, टूर्नामेंट प्रबंधन ने चीनी कंपनी VIVO को कहा TATA
Share:

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है.  2022 से TATA ग्रुप IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा. यानी अब इस टूर्नामेंट को 'TATA IPL' के नाम से जाना जाएगा. TATA ने चीनी कंपनी Vivo का स्थान लिया है. IPL प्रमुख बृजेश पटेल ने मीडिया को बताया है कि वर्ष 2022 से TATA ही IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा, जो चीनी कंपनी Vivo का स्थान लेगा. 

बता दें कि आज मंगलवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसी बैठक में टाटा को IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनाने का फैसला लिया गया है, इसके साथ ही अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले CVC ग्रुप को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा गया है. Vivo ने वर्ष 2018 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार खरीदे थे. इसके लिए कंपनी को BCCI को प्रति वर्ष 440 करोड़ रुपये का भुगतान करना होता था. Vivo का ये कॉन्ट्रैक्ट वर्ष 2022 तक के लिए था. गत वर्ष भारत-चीन के बीच हुए विवाद के चलते जब देश में विरोध हुआ, तब एक साल के लिए Vivo को ब्रेक भी लेना पड़ा था. 

बता दें कि IPL 2022 कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है. क्योंकि इस बार IPL का मेगा ऑक्शन होना है, साथ ही ये Vivo का बतौर टाइटल स्पॉन्सर अंतिम साल होगा. यही नहीं IPL को जल्द ही नया मीडिया स्पॉन्सर भी मिलेगा, क्योंकि स्टार के साथ IPL का अनुबंध भी 2022 तक खत्म हो जाएगा.

कोरोना की चपेट में आए दिग्गज स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज

कोरोना के बढ़ते केस के कारण बंद हुए साई अभ्यास केंद्र

आखिरकार नोवाक जोकोविच ने जीता केस, जल्द ही लौटाए जाएंगे उनके सारे दस्तावेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -