तमिलनाडु में फिर फूटा कोरोना बम, मिले इतने नए मामले
तमिलनाडु में फिर फूटा कोरोना बम, मिले इतने नए मामले
Share:

भारत में दिन पर दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन राज्यों से नए-नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. अब इसी लिस्ट में शामिल है तमिलनाडु का. तमिलनाडु में जैसे ही अनलॉक की शुरुआत हुई वैसे ही कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने के लिए मिली है. बीते रविवार को तमिलनाडु में कोरोना के 6495 नए मामले दायर किये गए हैं.

इनमे 94 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस महीने में लगातार दूसरी बार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 6000 के पार हो चुकी है. तमिलनाडु में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़ चुकी है और यह बढ़कर 52,721 हो चुकी है. इनमें से चेन्नई में 13472 केस मिले हैं. जी दरअसल चेन्नई में बीते रविवार को लगातार तीसरे दिन 1200 से ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं. अब चेन्नई के बाद कोयंबटूर का दूसरा नम्बर है जहाँ 498 नए केस पाए गए हैं. 498 केस मिलने के बाद यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़ चुकी है और यह बढ़कर 15000 के करीब पहुँच चुकी है. शहर में एक्टिव केस की संख्या 3500 है.

तीसरे नम्बर पर है मदुरै. यहाँ 134 नए केस मिले हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 14 हजार के पार हो चुका है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आ चुके हैं. इनमे 971 मरीजों ने दम तोड़ दिया है अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 36,21,246 हो चुका है. इनमें से 7,81,975 केस एक्टिव हैं और 27,74,802 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना ने ली कन्याकुमारी से इस कांग्रेस सांसद की जान

तमिलनाडु में 4 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

दुकान में साड़ी पहनकर घूमती है यह रोबोट, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -