सऊदी अरब में शोषित महिला को भारत वापस लाने के सुषमा स्वराज ने दिए निर्देश
सऊदी अरब में शोषित महिला को भारत वापस लाने के सुषमा स्वराज ने दिए निर्देश
Share:

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से हैदराबाद की महिला को लेकर निर्देश दिए कि उसे स्वदेश वापस लाने के लिए प्रयास किए जाऐं। इतना ही नहीं इस महिला को मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मीडिया से जानकारी लेते हुए कहा कि रियाद के भारतीय दूतावास के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

दरअसल इस महिला की लड़की ने अपील की थी कि इसे वापस लाया जाए। इसे सऊदी अरब में कथित तौर पर एजेंट्स के माध्यम से धोखा देकर भेजा गया था यहां इसे बेच दिया गया था। जिन लोगों ने इसे खरीदा था वे इसका शोषण किया करते थे। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सऊदी अरब के भारतीय दूतावास से महिला को बचाने और फिर वापस लाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि इस महिला को भारत लाने के लिए जो प्रयास किए जा सकते हैं वे किए जाऐं और इसके भारत आने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस एजेंट ने इसे वहां भेजा था उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए।

डोवाल से की अमेरिका के NSA मैकमास्टर ने मुलाकात

जाधव केस में ड्राफ्ट तैयार करने में थरूर की मदद लेने का सुषमा ने किया खंडन

लालकृष्ण आडवाणी : अधूरे अरमान के आंसू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -