बॉलीवुड में आज सनी लियॉन उन बड़ी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो अपने दम पर फिल्म को हिट करने की ताकत रखती है. सनी की फिल्म एक पहेली लीला ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब एक बार फिल्म सनी अपनी आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' को लेकर चर्चा में हैं. यह एक सेक्स कॉमेडी बेस्ड फिल्म है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है, इसलिए सनी इन दिनों इसकी प्रमोशन में जुटी हुई हैं. सनी 'कुछ कुछ लोचा है' की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए भगवान की शरण में भी पहुंच गईं. सनी लियोन हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' कि कामयाबी के लिए दुआ मांगी.
इस फिल्म में सनी के अपोजिट राम कपूर नजर आएंगे. राम कपूर पहले ही बता चुके है की 'कुछ कुछ लोचा है' ऐसी फिल्म है जिसे वह अपने माता-पिता के साथ बैठकर भी देख सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि 'कुछ कुछ लोचा है' को सेंसर बोर्ड से 'ए' सार्टिफिकेट मिला है. सिद्धिविनायक मंदिर में सनी लियोन एक पिंक कलर का सूट पहन कर पहुंची थीं, जिस पर पीले रंग की एम्ब्रोइडरी थी. इन कपड़ो में सनी बेहद सुंदर नजर आ रही थीं. शायद इसी लिए मंदिर में दर्शन करने के बाद सनी ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद, अर्चना कोचर मेरे लिए इतना अच्छा सूट डिजाइन करने के लिए.