आईपीएल-8 की अंक तालिका में पूरी तरह से पिछड़ चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की हालत रविवार को भी नहीं सुधरी. किंग्स इलेवन को अपने घर में मुंबई इंडियंस के हाथों 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में पंजाब की यह नौ मैच में सातवीं हार है और वह लगभग बाहर हो चुकी है. रविवार को मुंबई के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन भी मैदान में पहुंची. लेकिन पंजाब हालत नहीं सुधरी. पंजाब की टीम जर्सी पहनकर सनी ने टीम की सहमालिक प्रिटी जिंटा के साथ हौंसला अफजाई की.
सनी को मैदान में देखकर स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक झूम उठे. इससे पहले इस सीजन में उनके अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारे मैच देखने आ चुके हैं. जिनमे सुशांत सिंह राजपूत चेन्नई सुपरकिंग्स का सपोर्ट करते दिखे, जबकि शाहरूख खान अपनी टीम केकेआर के मैचों में नजर आते रहे हैं.
आपको बतादे की सनी की पिछली फिल्म एक पहेली लीला ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था. इन दिनों सनी अपनी आने वाली फिल्म कुछ कुछ लोचा है के प्रचार में व्यस्त है.