शहडोल। जिला में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली रोड स्थित आश्रम स्कूल के पास वार्ड नंबर 3 सुहागपुर में मंगलवार रात को एक मारुति वैन में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी,कि वाहन चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी मिलते ही नगर पालिका का फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आग को बुझाया गया, लेकिन वाहन तब तक बुरी तरह जल चुका था।बताया जाता है की वाहन सुहागपुर वार्ड नंबर 3 निवासी हाफिज आरिफ का है ।हाफिज रफीक इस गाड़ी से अपने फूड सेंटर का निर्देशन करता था। हर दिन की तरह वह मंगलवार रात लगभग 12:00 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था। उसी दौरान आश्रम स्कूल पाली रोड के पास उसके वाहन में अचानक आग लग गई।
जैसे ही उसे इस बात का आभास हुआ वह गाड़ी रोककर उससे बाहर निकल गया । घटना की सुचना फायर ब्रिगेड को दी,परंतु तब तक वाहन में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। जिसके कारण आग बुझाने से पहले ही वाहन पूरी तरह जल चूका था।
नर्मदा मंदिर में अचानक हाथी के पैरों के बीच गया युवक, सामने आया चौंकाने वाला VIDEO
परिषद् सम्मलेन में अधिकारियों को चांडाल चौकड़ी बोली पार्षद रुबीना, हुआ हंगामा
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुरू हुआ "अब नो थू थू अभियान "