नई दिल्ली : सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट से आज गुरुवार को शेयर बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 32,963 तक और निफ्टी 10105 अंकों तक लुढ़क गया.बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली .
बता दें कि लगातार दो व्यापारिक सत्र से जारी बाजार की तेजी पर गुरूवार को विराम लग गया. कमजोर वैश्विक संकेतों से सरकारी बैंक और रियल्टी स्टॉक्स में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना और इस दबाव से बाजार उबर पाने में कामयाब नहीं रहा.इससे पहले वैश्विक बाजार से मिले संकेतों और फेड रेट में बढ़ोतरी के बावजूद गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 33281.77 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, तो निफ्टी ने 10,207.85 तक पहुंचा
उल्लेखनीय है कि कारोबार के बंद होने पर आज सेंसेक्स 129.91 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 33,006 पर और निफ्टी 40 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरकर 10,114.75 पर बंद हुआ. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ , जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.80 फीसदी गिरकर बंद हुआ.इसीतरह बीएसई 129.91 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ .जबकि एनएसई 40 अंकों की गिरावट के साथ 10,114.75 पर बंद हुआ.
यह भी देखें
गले नहीं उतर रही एयर इंडिया में भारी वेतन वृद्धि
बीएसएनएल लगाएगा एक लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट