शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.
आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली . 11 : 03 बजे सेंसेक्स47 अंकों की तेजी के साथ 28,516 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 13 अंकों की तेजी देखी गई है. यह फ़िलहाल 8835 पर कारोबार कर रहा था .इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी बढ़त दिखी. बीएसई 46 अंकों की तेजी के साथ 28,515 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 13 अंक की तेजी के साथ 8835 पर कारोबार कर रहा था.
हफ्ते के पहले दिन जब कारोबार बन्द हुआ तो सेंसेक्स 192 अंकों कि तेजी के साथ 28661 पर बन्द हुआ.जबकि निफ़्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 8879 पर बन्द हुआ.इसके अलावा बीएसई 192 अंकों की बढ़त के साथ 28661 पर बन्द हुआ . वहीं एनएसई 57 अंकों की तेजी के साथ 8879 पर बन्द हुआ.
यह भी पढ़ें
जल्द ही बढ़ेंगे गैस के दाम, 8 फीसदी वृद्धि की आशंका
वोडाफोन-आइडिया विलय के समझौते की घोषणा एक माह में संभव