हमेशा के लिए बंद होगा स्टरलाइट प्लांट - पन्नीरसेल्वम
हमेशा के लिए बंद होगा स्टरलाइट प्लांट - पन्नीरसेल्वम
Share:

चेन्नई: तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट कॉपर प्लांट को लेकर तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है. राज्य के डीपीटी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि स्टरलाइट कॉपर प्लांट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.  पन्नीरसेल्वम ने कहा, ''लोगों की मुख्य मांग प्लांट को बंद करने को लेकर थी. मांग को मानते हुए हुए अब इसे बंद किया जा रहा है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि स्टरलाइट प्लांट स्थाई रूप से बंद होगा."

इससे पहले पन्नीरसेल्वम ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की थी, साथ ही कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था. गौरतलब है कि   स्टारलाइट प्लांट के विस्तार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस और सुरक्षाबलों की फायरिंग हुई थी जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई थी.

आपको बता दें कि स्थानीय लोग पिछले कई दिनों से स्टरलाइट प्लांट को बंद करने की मांग कर रहे थे. आसपास के लोगों ने पहले ही इस बात की चेतावनी दी थी कि अगर ये प्लांट नहीं बंद किया गया तो तुतीकोरिन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस तक मार्च निकालेंगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्लांट से निकलने वाले कचड़े की वजह से ग्राउंड वॉटर दूषित हो रहा है. 

तूतीकोरिन मामले पर सुनवाई करेगी दिल्ली हाई कोर्ट

तूतीकोरिन: वेदांता के चेयरमैन का बयान

तूतीकोरिन में प्रदर्शन कर रहे स्टालिन गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -