हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री का विवादित बयान
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री का विवादित बयान
Share:

एक ओर यूपी में कासगंज सांप्रदायिकता की आग में जल रहा है , वहीं दूसरी ओर यूपी से ही हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री का मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान सामने आया है , जिसमें उन्होंने हिंदुस्तानी लड़कों की पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कराने की बात कही है .

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बा में हिंदू युवा वाहिनी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नागेंद्र प्रताप तोमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदुस्तान में लड़के खाली बैठे हैं, पाकिस्तान की लड़कियों से शादी करा दी जाए और बाकी सारे मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया जाए.इस मौके पर उन्होंने पहले पाकिस्तान के आज़ाद होने पर भी अफ़सोस जताया.

अखंड भारत की बात करते हुए तोमर ने कायर हिन्दुओं की बात का जिक्र कर कहा कि ये लोग कहते हैं कि बड़ी संख्या में मुसलमान हैं,ये कहाँ जाएंगे. इस पर तोमर ने कहा हमारे यहां लड़कियां कम हैं, उनके यहां तो लड़कियां बहुत ज्यादा हैं, हमारे तो लड़के तैयार बैठे हैं, सब अपने में खपा लेंगे. चिंता मत करो. बस केवल हमारी पाचन शक्ति ठीक होने की देरी है.  क्या ऐसे विवादित बयानों से मामला सुलझेगा ?

 

यह भी देखे

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम, युवती का खूनी पैगाम

यूपी स्थापना दिवस के साथ लखनऊ महोत्सव का आग़ाज़

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -