बच्ची को नशे में अपने घर उठा ले गया एएसआई और की दुष्कर्म की कोशिश, हुआ निष्काषित
बच्ची को नशे में अपने घर उठा ले गया एएसआई और की दुष्कर्म की कोशिश, हुआ निष्काषित
Share:

हाल ही में जो मामला सामने आया है वह पंजाब का है. इस मामले में पुलिस द्वारा शनिवार बाद दोपहर बटाला के महावीर नगर में 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले एएसआई सुरिन्दर कुमार को नौकरी से निकाला जा चुका है. इस मामले में हाल ही में बात करते हुए पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि, ''रविवार को पीडि़त लडक़ी की दादी द्वारा आई.पी.सी. की धारा 376, 354, 509, 511 और पोक्सो एक्ट की धारा 10 के अंतर्गत पुलिस थाना सिविल लाईन, बटाला में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के बाद दोषी एएसआई को गिरफ़्तार किया गया और इसके बाद डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता द्वारा भारतीय संविधान की धारा 311 (2) (बी) के अंतर्गत दोषी एएसआई, जोकि पुलिस थाना सदर, बटाला में तैनात था, की बर्खास्तगी के हुक्म जारी किए गए.

वहीं डी.जी.पी. द्वारा दोषी के विरुद्ध जल्द से जल्द चार्जशीट दाखि़ल करने के लिए बटाला पुलिस को जांच में तेज़ी लाने के हुक्म भी जारी किए गए हैं.'' इस मामले में आगे उन्होंने यह भी बताया कि, ''पीडि़त परिवार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार घटना वाले दिन दोपहर के लगभग 1.00 बजे लडक़ी कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए महावीर नगर, डेरा बाबा नानक रोड, बटाला स्थित अपने घर से बाहर गई थी. आरोपी एएसआई, जोकि पीडि़ता का पड़ोसी है और उस समय नशे की हालत में था, लडक़ी को जबरन अपने घर ले गया और उसने लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.''

इस मामले में पीड़ित परिवार की दादी ने अपनी शिकायत में कहा कि, ''छोटी बच्ची के घर से चले जाने के सिर्फ 5 मिनट के भीतर ही उसने बच्ची की रोने की आवाज़ सुनी और उसने बताया कि जब घर से बाहर आई तो उसने अपनी पोती को दोषी एएसआई सुरिंदर कुमार के घर पर रोते हुए सुना. उसने आरोप लगाया कि जब दोषी एएसआई के घर पहुंची, तो उसने देखा कि आरोपी उसकी पोती को पकड़े हुए था. हालांकि, उसे देखने के बाद दोषी एएसआई ने लडक़ी को जाने दिया.'' इस मामले में आगे यह भी पीड़िता ने बताया कि, ''आरोपी ने झूठ बोल कर कि उसकी (एएसआई) बेटी उसे बुला रही है, उसे अपने घर में ले गया.''

Netflix Top 2019: टॉप-10 वेब सीरीज़ की लिस्ट जारी की गयी नेटफ्लिक्स द्वारा, इस सेक्रेड गेम्स ने मारी बाजी

बिहार में नक्सलियों का आतंक, पुलिस मुखबिरी के चलते 2 लोगों की हत्या`

बैग में प्रतिबंधित सामान छिपकर ले जा रहे थे शातिर तस्कर, IGI एयरपोर्ट पर CISF ने ली तलाशी और फिर....

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -