भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB जवान ने की आत्महत्या
भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB जवान ने की आत्महत्या
Share:

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) 45वीं बटालियन के एक सैनिक ने शुक्रवार प्रातः ड्यूटी के चलते अपने हथियार से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान इंडो-नेपाल सीमा स्थित 45वीं बटालियन के तहत फतेपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात था। 

वही आत्महत्या करने वाले SSB जवान का नाम चिमाला विष्णु बताया जा रहा है जो तेलंगाना का रहने वाला था। सैनिक की मौत को लेकर SSB पूर्णिया रेंज के DIG एस। के। सारंगी ने कहा कि 45वीं बटालियन फत्तेपुर BOP के एक सैनिक ने तनाव और परिवारिक कलह की वजह से स्वयं को गोली मार ली, जिसकी अब तहकीकात की जा रही है। अफसर ने कहा कि जवान बहुत तनाव में था। तनाव की कई वजह सामने आ रहे हैं। जवान पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में था।

DIG ने बताया कि ऐसी भी खबर मिल रही है कि मृतक ने बटालियन के कई सैनिकों से पैसे लिए थे और शायद उसे स्टॉक मार्केट या सट्टेबाजी में बहुत आर्थिक नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि बाकी बातें तहकीकात के बाद ही साफ हो पाएंगी। बता दें कि SSB 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय की सीमा चौकी फतेहपुर बीओपी पर तैनात 27 वर्षीय जवान चिमाला विष्णु की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी, मगर वह पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में थे। शुक्रवार प्रातः ड्यूटी के चलते अपने इंसास रायफल से स्वयं को गर्दन में गोली मार ली थी। गोली गर्दन को भेदते हुए सिर के आर-पार हो गई थी। आनन-फानन में SSB के अफसर एवं जवान घायल को लेकर वीरपुर एलएन हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस आत्महत्या को लेकर एसएसबी डीआईजी पूर्णिया रेंज एस।के सारंगी ने बताया कि एसएसबी 64वीं बटालियन से मृतक 2 महीने पहले ही 45वीं बटालियन में आया था।

VIDEO! कथा वाचक हेमेन्द्रानन्द जी से जानिए 'नर्मदा पुराण' का महत्व

शराब कारोबारी ने दिए थे 1 करोड़, मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी- CBI की FIR में खुलासा

राजीव गांधी की याद में मनाया जाता है सद्भावना दिवस, आतंकियों ने कर दी थी PM की हत्या

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -