सोनू ने चीन की सराहना की

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जिन्होंने पूर्व में अपनी फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' के द्वारा एक निर्माता के तौर पर अपनी फ़िल्मी पारी की भी शुरुआत की थी व अबकी बार अपने बयान में अभिनेता सोनू सूद ने भारत के पड़ोसी देश चीन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि, चीन काफी बेहतरीन फिल्मो का निर्माण करता है.

आगे अपने बयान में सोनू ने दोहराया है कि,"चीन आमतौर पर बेहतरीन फिल्में बनाता है और आपकी फिल्में जब ऑस्कर के लिए जाती हैं तो आपको गर्व महसूस होता है." वैसे भी अभिनेता सोनू सूद जो की फिल्म 'ह्वेनसांग' में भी हमे अपने अभिनय के चलते नजर आ चुके है.

अभिनेता सोनू सूद ने आगे अपने बयान में फिल्म 'ह्वेनसांग' के बारे में कहा की इसमें फिल्म की भाषा और बोली पर पूरा काम किया गया है. गौरतलब है की अभिनेता सोनू सूद जो कि अभी फ़िलहाल अपनी फिल्मो की शूटिगं में व्यस्त है व सोनू ने चीन के चर्चित अभिनेता जैकी चेन के साथ में भी फिल्म 'कुंग फू योगा' में अपने अभिनय को दोहराया है.  

जानें, क्यों अक्षय कुमार को ‘टाॅयलेट’ के लिए छत से कूदना पड़ा?

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -