किसान के बेटे ने पापा की मदद के लिए बना डाला ड्रोन
किसान के बेटे ने पापा की मदद के लिए बना डाला ड्रोन
Share:

रायपुर : वो कहते है न कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में सामने आया है, जहां एक किसान के बेटे ने अपने पापा की मदद के लिए जुगाड़ से ड्रोन बना डाला. ड्रोन अंगुलियों के इशारे पर बस कुछ ही मिनटों में पूरे खेत में दवा छिड़काव कर देता है जबकि अगर ये काम मजदूरों से कराया जाए तो इसमें काफी समय व पैसा लगता है. ड्रोन बनाने वाले इस किसान पुत्र का नाम दीपक है और ये अभी तक 2 ड्रोन बना चूका है. किसान रमेश चावड़ा ने बताया कि वो लगभग पिछले 15 साल से किसानी कर रहे हैं और हर साल उन्हें मानसून के समय मजदूरों की किल्लत का सामना करना पड़ता था या फिर मेहनताने से अधिक पैसा चुकाना पड़ता था. लेकिन उनके बेटे ने ड्रोन बनाकर मेरी जरूरत को पूरा कर दिया.

जब राहुल से इस ड्रोन के बारे में बात कि गई तो उन्होंने बताया कि मैंने टीवी और इंटरनेट पर ड्रोन के बारे में इकट्टा की और इसके लिए आवश्यक उपकरणों को मंगवाया. उन्होंने बताया कि मैने ड्रोन के अधिकतर पार्ट्स जापान, चीन और अमेरिका से मंगवाए है. एक ड्रोन को बनवाने में लगभग 2 लाख का खर्च आया है ये ड्रोन इतना छोटा है कि इसे बेग या सूटकेस में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -