भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. किस देश की सीमा कैस्पियन झील से नहीं मिलती है ?

(A) अजरबैजान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) यूक्रेन
(D) रूस

2. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है ?

(A) बाहर की ओर
(B) केन्द्र में
(C) मध्य में
(D) कहीं नहीं

3. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उतप्न्न होते हैं ?

(A) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
(B) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) आर्कटिक क्षेत्र

4. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?

(A) विषुवतीय निम्न दाब से
(B) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
(C) उपोष्ण उच्च दाब से
(D) ध्रुवीय उच्च दाब से

5. क्रेटर मुख्यतः किस आकृति के होते हैं ?

(A) गोलाकार
(B) लम्बवत
(C) शंक्वाकार
(D) कीपाकार

6. मेसेटा का पठार निम्न में से किस देश में स्थित है ?

(A) मैक्सिको
(B) स्पेन तथा पुर्तगाल
(C) उत्तर पूर्वी अफ्रीका
(D) ब्राजील

7. हिमालय पर्वत निम्नलिखित में से किसके अन्तगर्त आता है ?

(A) ब्लॉक पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) नवीन वलित पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत

8. टाइफून नामक चक्रवात से कौन-सा क्षेत्र प्रभावित होता है ?

(A) आस्ट्रेलिया
(B) पश्चिमी द्वीप समूह क्षेत्र
(C) चीन सागर
(D) ये सभी

9. क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है ?

(A) कैस्पियन 
(B) मिशीगन झील
(C) बैकाल झील
(D) अरल सागर

10. निम्नलिखित में से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है ?

(A) अरल सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) बैकाल झील
(D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

जानिए, बैंकिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

मिलिट्री हॉस्पिटल ध्रांगध्रा मे निकली 10th पास के लिए भर्ती

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -