सामने आया अरुणा का आरोपी, हादसे पर जताया दुःख
सामने आया अरुणा का आरोपी, हादसे पर जताया दुःख
Share:

गाजियाबाद : करीब 42 सालों तक कोमा में रहकर बीती 18 मई को अपनी जान गंवाने वाली नर्स अरुणा शानबाग का गुनहगार सोहनलाल सिंह आखिरकार सामने आ गया है. सोहनलाल इन दिनों गाजियाबाद के पार्पा गांव में मजदूरी कर रहा है. अरुणा शानबाग के मुद्दे पर जब सोहनलाल सवाल किए गए तो उसने उस हादसे के लिए अफ़सोस जाहिर किया. बता दे की सोहनलाल मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में सफाईकर्मी था. उसने 27 नवंबर 1973 को नर्स अरुणा के साथ ज्यादती की कोशिश की.

इस कोशिश में उसने अरुणा के गले को चेन से कसकर जकड लिया, जिस कारण अरुणा शानबाग कोमा में चली गई थी. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सोहनलाल ने कहा कि, "मुझे अरुणा दीदीजी के साथ हुए हादसे का पछतावा है. मैं इसके लिए भगवन से माफ़ी मांगता हूँ. उस घटना के बाद मेने बीड़ी-शराब और मांसाहार खाना बंद कर दिया. मेरे जेल जाने के बाद मेरी बेटी मर गई. मुझे अपनी गलती पर पछतावा है." गौरतलब है कि सोहनलाल को इस मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी. अपनी सजा काटने के बाद से वह लापता हो गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -