'दलितों की और पिटाई हो, तभी ये मानेंगे..' , कांग्रेस नेता उदित राज के ट्वीट पर भड़क गए नेटीजेन्स, दिया करारा जवाब
'दलितों की और पिटाई हो, तभी ये मानेंगे..' , कांग्रेस नेता उदित राज के ट्वीट पर भड़क गए नेटीजेन्स, दिया करारा जवाब
Share:

नई दिल्ली: दलितों पर अत्याचार की कथित खबरों को लेकर कांग्रेस के वरसिथ नेता उदित राज अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, उदित राज ने ट्वीट करते हुए दलितों से मंदिरों में ना जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि दलितों की पिटाई होती रहती है, मगर इसके बाद वो भी मंदिर जाना नहीं छोड़ रहे, ऐसे में इनकी और पिटाई की जानी चाहिए।

 

ट्वीट में उदित राज ने लिखा है कि, 'आए दिन समाचार मिलते रहते हैं कि दलितों को मंदिर प्रवेश या पूजा पाठ से रोका जाता है और पीटते भी हैं। मैं चाहता हूं इनकी और पिटाई हो तभी जाना बंद करेंगे। जहां सम्मान न हो वहां जाते क्यों हैं?' उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित चतुर्वेदी ने कहा कि, 'तो ये तुम क्यों नहीं सोचते हो, तुम्हारे हर ट्वीट पर हजारों गालियां खाते हो तो तुम ट्वीट करना छोड़ते हो क्या?' योगमाया नागपाल ने लिखा है कि, 'तुम जैसे मुफ्तखोर ही दलितों का शोषण करते हैं, जब दलित सोच लेंगे कि तुम जैसों को दलित समाज से बाहर करना है, तो दलितों का सम्मान तो अपने आप होने लगेगा और आरक्षण की जरूरत ही नहीं रहेगी, दलित जाति भी हिन्दु समाज का हिस्सा है, परन्तु दलित सोच कलंक है, जिसे खत्म होना जरूरी है।'

देषीला डोभाल ने अपने कमेंट में लिखा कि, 'अभी हैदराबाद मे दलित को मार दिया गया था तब तु किधर था।' वहीं, @shivarai1376 ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, 'अब आया अपने असली एजेंडे पर, जिसके लिये कांग्रेस ने इसके गले मे पट्टा बांध रखा है। दलितों को उनके धर्म से अलग करो, उनके मन में अपने धर्म के प्रति हीन भावना भरते रहो ताकि वो अपने ही धर्म के विरोधी बन जाएं उसके बाद तो उन्हे धर्मांतरित करना आसान है।'

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में यूपी सरकार, हाई कोर्ट में कल फिर सुनवाई

आज पंजाब के सीएम भगवंत मान से मिलेनेग सिद्धू, क्या कांग्रेस के खिलाफ बैटिंग कर रहे 'गुरु' ?

'जहाँ अधिक कोरोना केस मिलें, वहां सख्ती बरतें..', अधिकारियों को सीएम योगी के निर्देश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -