तो विवाहित जीवन से परेशानियां हो जाएंगी छू-मंतर
तो विवाहित जीवन से परेशानियां हो जाएंगी छू-मंतर
Share:

सभी व्यक्ति के जीवन में कई पड़ाव आते है, इन्ही में से एक पड़ाव व्यक्ति का विवाह भी है जो की बहुत महत्वपूर्ण होता है. विवाह के बाद व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिसे पूरा करने के लिए वह सभी तरह के प्रयास करता है. किन्तु समय के साथ साथ व्यक्ति की जरूरत भी बढ़ जाती है जिसे पूरा करने के लिए उसे अधिक मेहनत करना पड़ता है इस कारण से वह अपने परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाता है. जिसके कारण घर में कई प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है तथा आपके और आपकी पत्नी के बीच तनाव की स्थिति पैदा होने लगती है.

आपकी इसी परेशानी और तनाव को दूर करने के लिए फेंगशुई में कुछ उपाए बताये गए है, जिसे अपना कर आप अपने विवाहित जीवन में उत्पन्न तनाव और परेशानियों को समाप्त कर सकते है. आइये जानते है फेंगशुई में दिए गए उन उपायों के विषय में जो आपके विवाहित जीवन में दुबारा खुशियाँ भर देंगे.
 

फेंगशुई के अचूक उपाए 
·  अपने बेडरूम में लव बर्ड्‍स या बत्तख के जोड़ों तस्वीरें लगाना चाहिए. 
·  आप अपने पलंग के ऊपर बांसुरी जैसी चीजें लटकाकर रखना रिश्ते के लिए लाभदायक होता है.  
·  आप आपके शयनकक्ष में किसी भी कोने में अंधेरा नहीं न होने दें. 
·  आपके शयनकक्ष के टेबल पर सदा मोमबत्ती, फूल या आपकी तस्वीर राखी होना चाहिए 
·  आप अपने शयनकक्ष में कभी भी कोई मछलीघर न रखें. 
·  अपने खाने के टेबल पर कभी भी खाना खाने के बाद बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए. 
·  अपने पर्स में हमेशा नोट रखें सिक्के कभी न रखें. 
·  अपने पलंग की चादर और पर्दे हल्के रंगों  के होना चाहिए.
·  यदि आप अपने कमरे में कोई भी चीज रखते है तो वो जोड़ों में होना चाहिए.
·  अपने शयनकक्ष में आप पानी से सम्बंधित कोई भी चीज न रखें.

 

जीवन में उत्पन्न हो रहीं बाधाएं तो इसका कारण आपके घर में ही है

अपने जीवन में खुशियाँ चाहते है तो मुख्य द्वार पर बनायें ये दो चिन्ह

भूल कर भी एल्युमीनियम के बर्तन में खाना न पकाएं वरना..

घर में इन चीजों का होना मतलब किस्मत का होना

भगवान शिव के एक रहस्य से उठ गया पर्दा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -