घर की छोटी छोटी समस्याएं
घर की छोटी छोटी समस्याएं
Share:

कई बार हमारे सामने ऐसी परेशानी आ जाती है जो बहुत छोटी होती है लेकिन छोटी सी परेशानी भी दिमाग में उथल पुथल मचाए रहती है. क्योंकि समझ नहीं आता ऐसे में क्या करें. जानिए कुछ छोटी छोटी परेशानी के घरेलु  उपाय -

1-चोट के कारण सूजन आई हो तो पिसी हल्दी  और चूना मिलाकर लगाने से दर्द में बहुत आराम मिलता है. सूजन ठीक होती है. एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर तीन चार बार उबालें. ये दूध पीने से अंदरूनी चोट ,दर्द और सूजन मिटती है. सुबह और शाम को तीन दिन लेना चाहिए.

2-अनानास के छिले हुए टुकड़े पर कालीमिर्च और सेंधा नमक लगाकर खाने से पेट में गया हुआ बाल या कांटा पेट मे ही गल जाता है. केला खाने से भी बाल गले में या पेट में हो तो निकल जाता है.

3-थोड़ा सा  गुड़  पिघला लें. इसमें थोड़ी सी पिसी हुई अजवाइन मिला दें. हल्का गर्म हो तब कांटा चुभने वाली जगह पर बांध दें. कांटा अपने आप निकल जाएगा.

4-दो चम्मच सौंफ कूटकर एक गिलास पानी में उबालें. एक तिहाई रह जाए तब छान लें. ये पानी एक गिलास गाय के दूध में मिला दें. इसमें दो चम्मच पिसी हुई मिश्री मिला दें. ये दूध रात को सोते समय लगातार कुछ दिन पिएँ . इसके साथ ही सुबह शाम दो काली मिर्च मुंह में रखकर हल्के से चबाकर चूसें. ये उपाय करने से हकलाना ठीक हो जाता है.

पानी पीने का सही तरीका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -