एफसी गोवा ने मुंबई सिटी एफसी को हराकर अंकतालिका में हासिल किया तीसरा स्थान
एफसी गोवा ने मुंबई सिटी एफसी को हराकर अंकतालिका में हासिल किया तीसरा स्थान
Share:

नई दिल्ली : स्टार फुटबॉल टीम एफसी गोवा ने शुक्रवार को यहां मेजबान मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. गोवा की तरफ से इदु बेदिया ने 28वें और फेरान कोरोमिनास ने 79वें मिनट में गोल किए. गोवा की 13 मैचों में यह सातवीं जीत है जबकि मुंबई की 14 मैचों में यह तीसरी हार है. 

इस कारण श्रीलंका दौरे से विल पकोवसकी को किया गया रिलीज

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवा के 24 अंक हो गए हैं और वह नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. इस हार के बाद भी मुंबई 27 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. मुंबई की टीम अगर यह मैच जीत जाती तो वह बेंगलुरू एफसी को गोल अंतर से पीछे छोड़कर फिर शीर्ष पर पहुंच जाती.

AFC Asian cup : फ़ाइनल मुकाबले में जापान को हराकर कतर ने जीता खिताब

शुरू से ही आक्रामक रही गोवा 

इसी के साथ मुकाबले की शुरुआत के साथ ही गोवा की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया. मुंबई ने भी बीच में कुछ अच्छे मूव बनाए. गोवा ने आखिर में 28वें मिनट में बढ़त बनायी जबकि बेदिया ने मुंबई के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को छकाकर गोल दागा. वही मुंबई के लिए अर्नाल्ड इसोको ने 36वें मिनट में अच्छा मूव बनाया और रफाएल बास्तोस के लिए बाक्स के अंदर एक अच्छा पास दिया लेकिन रफाएल समय रहते सफल प्रतिक्रिया नहीं दिखा सके और मुंबई बराबरी का गोल करने से रह गया.

इस रिकॉर्ड पर भी हो गया 'मिताली' का 'राज', बनी महिला क्रिकेट की 'सरताज'

हिरासत से छूटे करणवीर बोहरा, मदद के लिए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज को कहा धन्यवाद

IND vs NZ : इस जादुई आंकड़े ने डुबाई भारत की नैया, जानिए मैच से जुडी कुछ ख़ास बातें...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -