शिवसेना के मुखपत्र सामना में इस बार केजरीवाल बने निशाना
शिवसेना के मुखपत्र सामना में इस बार केजरीवाल बने निशाना
Share:

मुंबई : पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के दिल्ली में होने जा रहे कंसर्ट पर शिवसेना ने कड़ा प्रतिरोध जताते हुए आप सरकार की खुलकर निंदा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथो लेते हुए शिवसेना ने सामना में लिखा हे कि यदि दिल्ली सरकार कंसर्ट के लिए वोलेंटियर तैनात कर सकती है तो फिर महिला सुरक्षा के लिए क्यों नही।

गौरतलब है कि मुंबई में गुलाम अली के कंसर्ट का शिवसेना द्वारा विरोध किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुलाम अली को दिल्ली और बंगाल में कंसर्ट के लिए न्योता दिया था। बतातें चले कि आप नेता संजय सिंह ने कंसर्ट में कोई परेशानी न आए इसके लिए कार्यकर्ताओं की सेना खड़ी करने की बात कही थी। दिल्ली के संस्कृति मंत्री ने गुलाम अली के कंसर्ट की 8 नवंबर को होने की जानकारी टिवटर के माध्यम से दी थी।

शिवसेना इससे पहले भी कभी सामने से तो कभी सामना के माध्यम से हमले कर चुकी है। बीसीसीआई के दफ्तर में भारत-पाक मैच को लेकर हंगामा, सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकना, मोदी पर तो कभी संघ प्रमुख मोहन भागवत पर लगातार वार करती आ रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -