महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना-भाजपा में गठबंधन, आज हो सकता है सीट बंटवारे का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना-भाजपा में गठबंधन, आज हो सकता है सीट बंटवारे का ऐलान
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कई दिनों से खींचतान चल रही थी, किन्तु आखिरकार दोनों दलों के बीच अब बात बन गई है। बताया जा रहा है आज दोनों दल सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियों के बीच जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक शिवसेना कुल 288 में से 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि भाजपा 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। 

शेष 18 विधानसभा सीटों को अन्य छोटे दलों को दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश के डिप्टी सीएम के पद को लेकर भी बात बन गई है। माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना के हिस्से में जा सकता है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह करार हुआ है। शाह ने महाराष्ट्र कोर ग्रुप की बैठक ली थी, जिसमे सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला फाइनल हुआ था, साथ ही चुनावी रणनीति तय की गई थी। बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि इस बार किन प्रत्याशियों का पत्ता कटेगा। 

यह बैठक ऐसे वक़्त में हुई है जब महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना को कम सीटें दे रही थी, जबकि शिवसेना बराबर की सीटें मांग रही थी। शनिवार को शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शाह अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही फैसले का ऐलान कर दिया जाएगा। उद्धव ने कहा कि वह अपने पिता के वादे को पूरा करेंगे, वह चाहते थे कि शिवसैनिक महाराष्ट्र का सीएम बने। 

JDU सांसद के बिगड़े बोल, बाढ़ पीड़ितों से कहा- पहले पांच बार सांसद बनाओ, फिर करेंगे काम

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के खिलाफ भारत में दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है पूरा मामला

गंभीर ने इमरान खान को बताया पाकिस्तानी सेना की कठपुतली, ट्वीट पर कही ये बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -