शिवराज सिंह ने कहा- मध्यप्रदेश के मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरू
शिवराज सिंह ने कहा- मध्यप्रदेश के मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरू
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बोला है कि, 'मध्यप्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से प्रारंभ की जाने वाली है. इसके तहत स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाने वाला  है.'
 
कल कांग्रेसी देश की सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे- डोटासरा: राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया है कि, 'कल सेव डेमोक्रेसी-सेव Constitution अभियान के तहत कांग्रेसी देश की सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन करने वाले है, लेकिन हम राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं करने वाले है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि  हमने महामहिम को कैबिनेट का रिवाइज्ड नोटिस भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि वे जल्द सत्र आहूत करने की स्वीकृति दे सकते है.'

पुडुचेरी के सीएम, मंत्री समेत 32 विधायकों की कोरोना जांच की जाएगी: पुडुचेरी के सीएम वी नरायणसामी, उनकी कैबिनेट के सहयोगियों, विधानसभा अध्यक्ष तथा सभी विधायकों की कोरोना जांच कराई जाएगी. इससे पहले बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले एक विधायक कोरोना संक्रमित पाये गए थे. विधानसभा सचिवालय के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सभी 32 विधायकों की जांच की जाएगी और यह जांच सोमवार एवं मंगलवार को विधानसभा परिसर तथा पास के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में की जाएगी.

 

 

शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- मेरे अधिकारी और कर्मचारी साथी प्रदेश की शासन व्यवस्था की रीढ़ हैं

देश की संपत्ति पूंजीपतियों को देना चाहती है सरकार, केंद्र पर राहुल गाँधी का प्रहार

आज आएगी लालू यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -