सपा-बसपा गठबंधन झूठ फैलाने में माहिर, जनता को सतर्क रहने की जरुरत - शिवपाल यादव
सपा-बसपा गठबंधन झूठ फैलाने में माहिर, जनता को सतर्क रहने की जरुरत - शिवपाल यादव
Share:

फिरोजाबाद: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए जनता को चेताया है कि वह इनसे सतर्क रहे क्योंकि ये लोग झूठ और अफवाह फैलाने में उस्ताद हैं. शिवपाल ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'सपा-बसपा गठबंधन से सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि ये लोग झूठ और अफवाह फैलाने में मास्टर हैं. यह गठबंधन समाज के किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाओं और अल्पसंख्यक समेत प्रत्येक वर्ग के साथ विश्वासघात कर रहा है.' 

उल्लेखनीय है कि शिवपाल यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगा. शिवपाल ने कहा कि फिरोजाबाद के लोगों को स्थानीय कांच उद्योग का संरक्षण करना होगा. शिवपाल ने सपा सांसद अक्षय यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस इलाके के मसलों को नज़रअंदाज़ किया है . उन्होंने फिरोजाबाद के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने का भी वादा किया.

इससे पहले शुक्रवार को सालों पुरानी दुश्मनी भूल कर बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में चुनावी रैली के दौरान स्टेज शेयर किया. मायावती ने मुलायम को विजयी बनाने की अपील करते हुए उन्हें ‘असली नेता’ बताया. मायावती ने मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव को जिताने का आग्रह करते हुये कहा, 'इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में स्वयं मुलायम के पक्ष में वोट मांगने आई हूं.'

खबरें और भी:-

राजस्थान में गर्माया सियासी पारा, किरोडी बैंसला की पंचायत स्थगित

लोकसभा चुनाव: तालकटोरा स्टेडियम जाएंगे पीएम मोदी, व्यापारियों से करेंगे मन की बात

फिरोजाबाद में जनसभा संबोधित करते हुए, सीएम योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -