मोदी सरकार के कारण राष्ट्रपति की प्रतिष्ठा हुई धूमिल
मोदी सरकार के कारण राष्ट्रपति की प्रतिष्ठा हुई धूमिल
Share:

मुंबई : शिवसेना ने उत्तराखंड के राजनीतिक हालात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर विवाद हो गया। ऐसे में केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया। सामना में लिखे गए संपादकीय में शिवसेना द्वारा यह जाहिर किया गया है कि इस मामले में केंद्र सरकार का चीरहरण हो गया। दूसरी ओर राष्ट्रपति शासन हटने से महामहिम राष्ट्रपति की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई।

शिवसेना ने अपने एक लेख में इस बात का उल्लेख किया है कि उत्तराखंड के मसले पर न्यायालय द्वारा यह कहा गया है कि राष्ट्रपति से किसी भी तरह का निर्णय लेने में गलती हुई है। इसका अर्थ यह है कि पीएम मोदी से ही गलती हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो निर्णय लिया है वह राजनीतिक स्वार्थ के चलते ही लिया गया। मगर न्यायालय ने इस तरह प्रयासों को असफल कर दिया।

दरअसल कल उत्तराखंड के नैनीताल उच्च न्यायालय ने राज्य में राष्ट्रपति शासन हटा दिया। केंद्र सरकार द्वारा इस तरह के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दे दी गई। वहीं दूसरी ओर उच्च न्यायालय ने कांग्रेस के 9 बागी विधायकों की सदस्यता को समाप्त कर दिया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -