शिवसेना ने पोस्टर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लगाया है, संजय राउत
शिवसेना ने पोस्टर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लगाया है, संजय राउत
Share:

मुंबई: शिवसेना व भारतीय जनता पार्टी के बीच में कलाकारों-क्रिकेटरों के विरोध को लेकर तनातनी काफी बढ़ गई है व दोनों ही पार्टियो में बढ़ रही इस तल्खी के बीच शिवसेना ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बड़ा प्रहार किया है. शिवसेना ने अपने कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया है, जिसमे की मोदी बाला साहेब के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं। मोदी के अलावा इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के और भी नेतागणों को दिखाया गया है, जिसमे की राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी है. तथा शिवसेना के द्वारा पार्टी कार्यालय पर लगाए गए इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं को ढोंगी बताया गया है। शिवसेना ने पोस्टर में लिखा है कि वे भूल गये वो दिन, जब भाजपा नेता बाला साहेब के सामने सिर झुकाते थे।

इस दौरान पोस्टर के कारण भाजपा-शिवसेना के बीच विवाद बढ़ने से शिवसेना ने यह विवादित पोस्टर वहां से हटा दिया. भाजपा ने तल्ख लहजे में कहा की जिस प्रकार भाजपा नेता बाला साहेब के सम्मान में झुके हैं, ठीक उसी प्रकार से भविष्य में आदित्य ठाकरे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में इसी प्रकार से झुकेंगे। इसी बीच इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने दोहराया है की हमने यह पोस्टर सिर्फ पुराने दिनों को याद करने के लिए लगाया है. तथा इससे किसी भी नेता की तौहीन का तो प्रश्न ही नही उठता. 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -