चेहरे के कारण फिल्मों से बाहर कर दी जाती थीं शिल्पा शेट्टी
चेहरे के कारण फिल्मों से बाहर कर दी जाती थीं शिल्पा शेट्टी
Share:

आप सभी को बता दें कि आज बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन है. शिल्पा अपना जन्मदिन 8 जून को मना रहीं हैं. आप सभी को बता दें कि आज शिल्पा 44 साल की हो गई हैं. आप सभी को बता दें कि शिल्पा एक वक्त पर अपनी नाक की सर्जरी कराने को लेकर सुर्खियों में रही थीं और एक जमाने की टॉप एक्ट्रेस रहीं शिल्पा और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच कई बार अफेयर की खबरें आती रही हैं. आप सभी को बता दें कि शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली. शिल्पा, राज की दूसरी पत्नी हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम वियान है. शिल्पा शेट्टी आज एक सक्सेसफुल बॉलीवुड हीरोइन के रूप में जानी जाती हैं और उन्हें खूब पसंद किया जाता है

. शिल्पा ने अपनी शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली और अब एक डांस रियलिटी शो की जज के रूप में दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि शिल्पा के परिवार का कोई बॉलीवुड कनेक्शन नहीं था इसलिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने में काफी मुश्किल हुई. वहीं बीते दिनों ही शिल्पा ने 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' इंस्टाग्राम पेज से बात करते हुए अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. जी हाँ, उन्होंने बताया कि उन्हें प्रोड्यूसर बिना किसी वजह के अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया करते थे. आप सभी को बता दें कि वहां शिल्पा ने बताया, ''मैं काली, लंबी और पतली थी. जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो मैं सिर्फ 17 साल की थी.' 'मैं अंदर ही अंदर कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश पाले बैठी थी. कुछ अलग, कुछ बेहतर करना चाहती थी, लेकिन मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं कर पाऊंगी.'' शिल्पा ने आगे कहा- ''मैंने एक फैशन शो में सिर्फ मस्ती के लिए पार्टिसिपेट किया तो मैं एक फोटोग्राफर से मिली जो मेरी तस्वीरें लेना चाहता था.' मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा मौका था अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने का. यहीं से मैंने मॉडलिंग की शुरुआत की. कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. मैंने कभी भी ये दुनिया नहीं देखी थी और न ही चीजों को समझा था. जब कामयाबी की कसौटी पर कसे जाने का वक्त आया तो मैं तैयार नहीं थी.''

वहीं शिल्पा ने अपने खुलासे में बताया था कि कैसे करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें किन किन चीजों से सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा ''मुझे नहीं पता था हिंदी कैसे बोलते हैं. कैमरा के आगे हिचकिचाती थी. मैंने बहुत कोशिश की लेकिन लगता था कि मैं बस पीछे-पीछे लटकी हुई हूं. एक पल को एन्जॉय करना और दूसरे को इगनोर कर देना आसान नहीं होता है. मुझे याद है कि ऐसे प्रोड्यूसर थे जिन्होंने बेवजह मुझे अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया. कोई मेरे पक्ष में नहीं था. मुझे लगातार कोशिश करते रहना था. जो मैं कर रही थी.''

इसी के साथ शिल्पा ने इस बारे में बताया, 'मैंने खुद को अलग पहचान देने का फैसला किया और बिग ब्रदर में एंट्री ली. ये मेरे लिए कुछ अलग करने का मौका था. इसके बाद जिंदगी में काफी बदलाव आए.' शिल्पा ने कहा, 'वहां लोगों ने मुझे जल्दी स्वीकार नहीं किया क्योंकि मैं भारत से थी. ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं उस घर में अपने में ही रहती थी. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. जब मैं ये शो जीती तो लोगों ने मुझसे कहा कि हमें तुम पर गर्व है. इस स्ट्रगल ने मुझे बहुत कुछ दिया. मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं उन सब के लिए भी लड़ी जो रंगभेद का शिकार होते हैं.' आप सभी को बता दें कि शिल्पा ने साल 1993 में फिल्म 'बाजीगर' से बॉलीवुड में कदम रखा था और वह उसी फिल्म से पॉपुलर हो गईं.

जन्मदिन विशेष : 16 की उम्र में किया डेब्यू, पहली ही फिल्म से बॉलीवुड पर राज

VIDEO : इस एक्ट्रेस के घर में घुस आया बंदर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

सत्ते पे सत्ता रीमेक : अमिताभ बच्चन के रोल में नजर आएगा यह सुपरस्टार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -