बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी के चलते दर्शकों के दिलो पर राज करने वाले अभिनेता शरमन जोशी जो की अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते है. उनके बारे में सुनने में आ रहा है की जल्द ही शरमन जोशी ‘टॉम डिक एंड हैरी’ की सीक्वेल से एक बार फिर हास्य क्षेत्र में हाथ आजमाने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन दीपक तिजोरी करेंगे. अभी वैसे भी शरमन की हॉरर फिल्म आई है 1920 लंदन|
बता दे की शरमन जोशी अभिनीत हॉरर फिल्म '1920' सीरीज की तीसरी फिल्म '1920 लंदन' है जो की दर्शकों के बीच में अपना दमदार प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई है तथा सुनने में आया है कि अभिनेता शरमन जोशी को राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' जैसी सफतलम फिल्म का बढ़ी ही बेसब्री से इंतजार है. शरमन ने कहा है कि वह राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' के सीक्वल में भी काम करना चाहते हैं. खबर है कि हिरानी '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं|
इस बारे में शरमन ने बताया, 'हां, उन्होंने (हिरानी) मुझे बताया था कि उनकी '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाने की योजना है. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि वह स्क्रिप्ट पूरी करें, ताकि हम जल्द काम शुरू कर सकें.' '3 इडियट्स' बॉक्स-ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसमें आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी , करीना कपूर खान, बमन ईरानी और ओमी वैद्य जैसे कलाकारों ने काफी दमदार अभिनय किया था|