शेयर बाजार की खबर
शेयर बाजार की खबर
Share:

मुंबई: बुधवार की सुबह 9.25 बजे  शेयर बाजार की बढ़िया शुरुआत रही सेंसेक्स 35,379 पर और निफ्टी 10,701.80  पर खुला और फ़िलहाल बढ़त जारी है. कल मंगलवार के मुकाबले आज बाजार स्थिर है और उतार-चढ़ाव भरे कल के कारोबार में 114 अंक चढ़कर 35,378.60 अंक पर पहुंच गया था. रुपये में सुधार की खबर है .

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच हालिया गिरावट वाले शेयरों में मूल्यवर्धन की खरीदारी से बाजार को लाभ हुआ था. रुपये में सुधर का फर्क भी बाजार पर है. आज से कुल 222 कंपनियों को बाजार ने अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है. ये कंपनिया पिछले छह महीने या इससे भी ज्यादा समय से सक्रीय नहीं है.


कल बंबई शेयर बाजार का 30- शेयरों वाला सेंसेक्स 35,445.21 अंक के उच्चस्तर पर था. अंत में सेंसेक्स 114.19 अंक या 0.32 प्रतिशत के लाभ से 35,378.60 अंक पर बंद हुआ था. वही नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 42.60 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,699.90 अंक पर बंद हुआ. सनफार्मा , मारुति सुजुकी , इन्फोसिस , ओएनजीसी , कोटक बैंक , आईटीसी , टाटा स्टील , टाटा मोटर्स , रिलायंस इंडस्ट्रीज , टीसीएस , बजाज आटो , हीरो मोटोकार्प , एनटीपीसी , एमएंडएम , भारती एयरटेल , एचडीएफसी लि . इंडसइंड बैंक और विप्रो 1.79 प्रतिशत के फायदे में रहे वही वेदांता , आईसीआईसीआई बैंक , एसबीआई , पावर ग्रिड , यस बैंक , अडाणी पोर्ट्स , हिंद यूनिलीवर , एशियन पेंट्स , एलएंटी , कोल इंडिया और एक्सिस बैंक 3.25 प्रतिशत के नुकसान के साथ कल का दिन बाजार में थे. 

कल से 222 कंपनिया नहीं दिखेगी मुंबई शेयर बाजार के प्लेटफॉर्म पर

बैंको से नुकसान उठाती LIC का एक और दांव

GST का एक साल, जेटली ने दिए ये संकेत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -