शरद पूर्णिमा महोत्सव पर सवा लाख से अधिक लोग लाभांवित
शरद पूर्णिमा महोत्सव पर सवा लाख से अधिक लोग लाभांवित
Share:

छिन्दवाड़ा से शुभम सहारे कि रिपोर्ट

छिंदवाड़ा। परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से लिंगा आश्रम  में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा हर्षोल्लास से मनाई गई । इस अवसर पर साध्वी प्रतिमा बहन का दिव्य सत्संग सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि हमारे शास्त्रों में शरद पूर्णिमा की बड़ी भारी महिमा है। आज चंद्रमा अपनी पूरी कालाओं में सुसज्जित होतें हैं। चन्द्र दर्शन का भी विधान है ।

चंद्रमा की रोशनी में खीर पकाकर खाने से मनुष्य स्वस्थ और निरोगी रहता है। दशहरा से पूर्णिमा तक नियमित चन्द्र दर्शन से आंखों की रोशनी तेज होती है। और जिनकी कुंडली मे चन्द्रदोष होता है , उन्हें भी आज का चन्द्रदर्शन लाभकारी होता है। गत वर्ष इसी आश्रम से पूज्य बापूजी की कृपा से जरूरत मंदों के भण्डारे की शुरुआत की गई थी , जो अनवरत जारी है। इसमें ग्राम के आसपास के ग्रामों के जरूरतमंदों को अनाज , राशन , कपड़े आदि भेंट किये जातें हैं। प्रति माह अमावस्या को यहां भण्डारे का आयोजन होता है , जिसमें लगभग 8 - 9 हजार लोग लाभांवित होतें हैं । इस वर्ष का गुणा भाग करें तो सवा लाख लोग अभी तक पूरे वर्ष भर में लाभांवित हो चुकें हैं ।

 इस प्रकार की सेवाएं देश भर के 550 आश्रमों में निरंतर जारी है जिससे करोड़ों करोड़ों जरूरतमंद लाभांवित हुए हैं। वर्ष भर चले भण्डारे में  मुख्य अतिथि के रूप में  अमेरिका से आये अप्रवासी  आदित्य राव भुसारे ,वेसाली भुसारे , प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी , म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ , क्षेत्र के विधायक विजय चौरे , जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे , जिला पंचायत सदस्य  ललिता विलास घोंघे , मनोज वानखेड़े ,स्थानीय सरपंच रूपेश कराड़े के अलावा क्षेत्र के अन्य सरपंच गणों और जन प्रतिनिधियों ने समय समय पर उपस्थिति दर्ज की है । सभी साधक भक्तों के लिये भोजन प्रसाद और चंद्रमा की रोशनी में बनाई गई खीर की व्यवस्था की गई थी । सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों को आस्थमा की दवाई भी निःशुल्क भेंट की गई । कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इन भंडारों में    शक्ति ट्रस्ट ओर सँस्कृत पुसटोकॉन्टि सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आसाराम जी आश्रम खजरी का योगदान सराहनीय रहा । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , दामोदर इंग्ले , सुभाष इंग्ले , रितेश इंग्ले , अशोक कराड़े , सुजीत सूर्यवंसी,अशोक मोरे , मुकेश राऊत , महिला समिति की सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , आशा इंग्ले ,  योगिता पराडकर , विमल सरेके दीपा डोडानी , अभिलाषा ठक्कर आदि ने अपनी सेवाएं दीं।

मामा का मध्यप्रदेश हुआ शिवमय

लोकार्पण समारोह के चलते कुछ इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, लोकार्पण को लेकर कही ये बड़ी बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -