बॉलीवुड के किंग खान बोले तो हमारे शाहरुख खान जो के देखा जाए तो अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए हमेशा चर्चित रहे हैं. उन्होंने अपने पुरे फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी. बता दें कि उन्होंने अपना ऐक्टिंग करियर थियेटर से शुरू किया था. अब किंग खान की बेटी सुहाना जो के 17 साल की हो चली है यानि सुहाना खान जिनका के 22 मई को ही जन्मदिन था.
बता दे कि शाहरुख़ खान कि यह खूबसूरत बेटी भी अपने पिता के ही नक्शे कदम पर चलने वाली जिसकी भविष्वाणी भी अभिनेत्री शबाना आजमी ने कर दी है. बता दे कि, अभी हाल ही में शबाना आजमी ने शाहरुख़ खान कि बेटी सुहाना खान के लिए कुछ दोहराया है. अभिनेत्री शबाना ने ट्विटर पर लिखा कि सुहाना बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी.
अब जब सुहाना के बारे में बात चल रही है तो बता दे की अभी हाल ही में वह हमे मुंबई की गलियों में अपने फैन्स के साथ में बारिश का मजा लेते हुए नजर आ चुकी है. तथा बता दे की एक बार फिर से लाइमलाइट से दूर रहने वालीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी न्यू फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सुहाना की एक और न्यू फोटो सामने आई है जिसमें वो में अपनी BFF यानि बेस्ट फ्रेंड फोरएवर शनाया कपूर 'संजय कपूर की बेटी' और अनन्या पांडे 'चंकी पांडे की बेटी' के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
ईनामी राशि लेने के लिए रणबीर चल दिए शाहरुख़ के 'मन्नत'...