छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, सात संक्रमितों की गई जान
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, सात संक्रमितों की गई जान
Share:

रायपुर: रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 1,115 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,861 हो गई है. एक स्वास्थ्य अफसर ने यह बोला है कि कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 269 हो गया. वहीं, प्रदेश में रविवार को 485 लोगों को कोरोना मुक्त होने के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी मिल गई.

उन्होंने आगे बोला कि प्रदेश में फिलहाल 13,289 मरीजों का इलाज चल रहा हैं, जबकि 16,303 ठीक हो गए हैं. अफसर ने आगे बोला कि रविवार को सामने आए नए केसों में से रायपुर डिस्टिरक्त से 518, बिलासपुर में 102, राजनांदगांव से 82, दुर्ग से 72, सरगुजा से 58, जांजगीर-चांपा से 42, सूरजपुर से 35, बलौदाबाजार से 34, रायगढ़ से 33, कबीरधाम से 24, गरियाबंद और जशपुर से 13-13 केस सामने आए है, जबकि बाकी केस अन्य डिस्ट्रिक्स से सामने आए हैं. उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 5,71,177 सैंपलों की जाँच की गई है.

भारत में निरंतरदूसरे दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की और से सोमवार प्रातः 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 78 हजार 512 केस सामने आए हैं और 971 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस दौरान साठ हजार 868 मरीज ठीक हुए और 8 लाख 46 हजार 278 सैंपल टेस्ट हुए.

आमिर अली ने साझा की बेटी आयरा की पहली झलक, लिखा खूबसूरत मैसेज

सिद्धार्थ शुक्ला को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं शादी के ऑफर्स!

इश्कबाज की इस अदाकारा को 'बिग बॉस 14' का मिला ऑफर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -