अलगाववादियों ने ISIS का झंडा थाम पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे
अलगाववादियों ने ISIS का झंडा थाम पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे
Share:

श्रीनगर : श्रीनगर के लाल चौक पर प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादी संगठन ISIS के झंडे लेकर पुलिस पर जमकर पत्थराव किया. शनिवार को हुई इस पत्थरबाजी में कई सुरक्षाकर्मियों घायल हुए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर के लाल चौक पर अलगाववादी समूहों की हड़ताल के चलते भयंकर उत्पात मचा. इस दौरान बाजार भी पूरी तरह बंद रहा और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया. हालात ज्यादा बिगड़ते देख सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर अश्रुगैस के बम छोड़े. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सरकारी कार्यालयों और बैंकों में आम दिनों की तरह कामकाज होता रहा वहीँ स्कूल बंद रहे. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों में हुए संघर्ष के दौरान श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में कुछ युवकों ने पाकिस्तान व आतंकी संगठन ISIS के झंडे भी फहराए.

गौरतलब है कि श्रीनगर की जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद युवकों ने आजादी और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नौहट्टा चौक की तरफ मार्च करने की कोशिश करने लगे. वहीँ जामिया मस्जिद के प्रबंधन का कहना है कि पुलिस ने इलाके में गैस के गोले छोड़े, जिनमें से कुछ मस्जिद के भीतर पहुंच गए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -