ऐसे देखें व्हाट्सएप से डिलीट हुए मैसेज
ऐसे देखें व्हाट्सएप से डिलीट हुए मैसेज
Share:

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने नए 'Delete for Everyone' फीचर को पेश किया था, इससे आप किसी भी सेंड मैसेंज को रिकॉल कर सकते है. हालांकि सेंड मैसेज को रिकॉल करने की कोई समय सीमा नहीं है. साथ ही 'Delete for Everyone' फीचर को भी आसानी से surpass किया जा सकता है. जब आप कोई मैसेज डिलीट कर देते है तो डिलीट करने के बाद आपको चैट में This message was deleted मैसेज दिखाई देता है. हालांकि आप 'Notification History' नामक एक एप की मदद से डिलीटेड मैसेज को देख सकते है. आज हम आपको यहां ये बताने जा रहे है कि आप कैसे डिलीट किए गए मैसेज को वापस से देख सकते हैं.

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘Notification History’ एप को इंस्टॉल करें. इसमें आप अपने सारी पिछली डिटेल्स हासिल कर सकते है.
  • अगर मैसेज सेंडर के तरफ से डिलीट किया गया है, तो नोटिफिकेशन हिस्ट्री एप आपको पिछले मैसेज को हटाए बिना भी उस मैसेज को दिखा देता है . साथ ही मैसेज को कब डिलीट किया गया आप इस बात का भी पता लगा सकते है.
  • आपको बता दें कि इसके बारे में सबसे पहले स्पेनिश वेबसाइट androidjefe ने जानकारी देते हुए दवा किया था कि डिलीट किए गए मैसेज हैंडसेट के नोटिफिकेशन लॉग में मौजूद रहते हैं.
  • इस एप के के अलावा होम स्क्रीन को लंबे समय तक प्रैस करके भी नोटिफिकेशन लॉग तक पहुंचा जा सकता है.
  • जिसके बाद आपको Widgets > Activities > Settings > Notification log पर टैप करना है.

 

गूगल असिस्टेंट को ऐसे करें स्टार्ट

iOS 11 कंट्रोल सेंटर में यहां मौजूद है AirDrop

ऐसे पाएं रिलायंस जियो की धुआंधार स्पीड

अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें UMANG ऐप सेटअप

कार्बन के स्मार्टफोन Yuva 2 का फर्स्ट लुक जारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -