देखिए, पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेसेस का बिंदास LOOK

पाकिस्तान में भारतीय फिल्में काफी पसंद की जाती है, वहीं भारत में पाकिस्तान के टीवी सीरियल्स। जिंदगी चैनल पर पाकिस्तानी सीरियल्स को भारत में बेहद पसंद किया गया था। पाकिस्तानी सीरियल्स आपसी रिश्तें, प्यार और ट्रेजेडी के आसपास बुने जाते रहे हैं। हम आपको पाकिस्तानी टेलीविजन की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री से रूबरू करा रहे है।

आईजा खान वहां बेहद पसंद की जाती है। आईजा खान ने केवल 16 साल की उम्र में तुम जो मिले सीरियल से बतौर सर्पोटिंग एक्टर डेब्यू किया था। आईजा को जियो टीवी के सीरियल ‘टूटे हुए पर’ ने उन्हीं एक नई पहचान दी। उनके सीरियल ‘प्यारे अफजल’ को क्रिटिकली काफी पसंद किया गया। इसके लिए उन्हें बेस्ट टीवी एक्ट्रेस का अॅवार्ड मिला। उन्होंने अभिनेता दानिश तैमुर से शादी की। जल्द ही वह ‘मोहब्बत तुमसे नफरत है’ सीरियल मे ंनजर आएगी।

आइजा ने ‘कितनी गिरह बाकी है’ं, ‘जर्द मौसम’, ‘माही आएगा’, ‘अधूरी औरत’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’, ‘तुम कौन पिया’ सहित कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

हंसिका मोटवानी का HOT अवतार, 29 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा इस विडियो को

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -