सील क्रेशर में पाया अवैध उत्खनन? लाखों का जुर्माना
सील क्रेशर में पाया अवैध उत्खनन? लाखों का जुर्माना
Share:

गुना: गुना परगना की ग्राम पंचायत पिपरोदा में लीज निरस्त (सील) खदान (बन्द) में अवैध उत्खनन करने के मामले में कलेक्टर राजेश जैन ने लाखो का जुर्माना लगाया है।

माइनिंग अधिकारी आकांछा पटेल ने बताया की मोके पर तहसीलदार के साथ उन्होंने जाँच की थी उसमे सील की हुई खदान में अवैध उत्खनन को पाया।

जाँच उपरांत प्रकरण बना कर कलेक्टर को भेजा गया जहा सोमबार को कलेक्टर राजेश जैन ने प्रकरण की गंभीरता को देखकर खदान मालिक पर लगभग 9 लाख के ऊपर जुर्माना लगाया।

विदित हो की उक्त खदान में कुछ माह पूर्व 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी।इसके बाद खदान को निरस्त कर सील कर मामला दर्ज कार्य गया था।

लेकिन उक्त दबंग क्रेसर खदान करता के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा था और प्रसासन की कार्यवाही  नगण्य थी। 

जबकि उक्त खदान जिला मुख्यालय के समीप ही हाइवे से लगी ग्राम पंचायत में ही संचालित थी। पिपरोदा में खदानों में अवैध रूप से कौन हे वसुलिकर्ता इसको लेकर माइनिंग में भी मचा हड़कंप है।

और पढ़े-

अवैध उत्खनन पाये जाने पर प्रकरण दर्ज

 

अवैध उत्खनन पर सख्त हुए कलेक्टर रमेश भंडारी

अवैध उत्खनन परिवहन पर कठोरतम कार्रवाई होगी

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला रियो टिंटो उत्खनन !

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -