एसबीआई का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, जेल भेजा
एसबीआई का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, जेल भेजा
Share:

ग्वालियर : एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में रैली के दौरान जो उपद्रव हुआ, उसकी तैयारी एक दिन में नहीं हुई. इसके लिए युवाओं को सबसे ज्यादा भड़काया गया. नेहरु युवा केन्द्र के रिटायर्ड कर्मचारी ने केन्द्र के एससी, एसटी वर्ग के छात्रों से यह बोलकर उन्हें गुमराह किया था कि देश में आरक्षण खत्म कर दिया गया है. अभी विरोध नहीं किया तो तुम लोगों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. यह खुलासा पड़ाव क्षेत्र में उपद्रव के मामले में पकड़े गए एक नाबालिग ने पुलिस की पूछताछ में किया.

पुलिस ने उसके अलावा दो और छात्र पकड़े हैं. पड़ाव पुलिस ने उपद्रव के मामले में 4 एफआईआर दर्ज कीं हैं, जिसमें अभी तक 19 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. 19 में से 1 उपद्रवी नाबालिग है बताये जाते हैं. पूछताछ में छात्र ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र से रिटायर्ड कर्मचारी करण सिंह जाटव निवासी रंगियाना मोहल्ला ने हमसे बार-बार यही कहा कि आरक्षण खत्म कर दिया गया है. उनके भविष्य खतरे में डाला जा रहा है. इसके बाद लोग भड़के और उपद्रव के दौरान भीड़ का हिस्सा बने. इस खुलासे के आधार पर पुलिस ने रिटायर्ड कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

SC/ST Act: मोदी के नाम दलितों का खून से सना ख़त

SC/ST एक्ट की जलन पर केंद्र का सरकारी मरहम

दलितों की हत्या कर रही भाजपा सरकार- मायावती

 

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -