संजय राउत बोले- 'बंगाल में तो ममता दीदी ही जीतेंगी'
संजय राउत बोले- 'बंगाल में तो ममता दीदी ही जीतेंगी'
Share:

मुंबई: इन दिनों पश्चिम बंगाल में साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जंग चूरू हो चुकी है। सभी जीतने के लिए अभी से प्रचार में लग गए हैं और नए-नए वादे हो रहे हैं। आप देख रहे होंगे बंगाल में सियासी बयानबाजी भी अब तेज हो चुकी है। अब तक कई राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध चुके हैं और अब भी यह सिलसिला जारी है। वैसे इन सभी के बीच शिवसेना नेता संजय राउत के बड़ा बयान सामने आया है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि, 'पश्चिम बंगाल में तो ममता दीदी ही जीतेंगी।'

केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने तो यह भी कहा है कि, 'केंद्र की मोदी सरकार अगर चाहती तो किसानों के साथ बैठकर आधे घंटे में यह मसला खत्म कर सकती है। प्रधानमंत्री जी खुद हस्तक्षेप करेंगे तो यह पांच मिनट में हल हो जाएगा। मोदी जी इतने बड़े नेता हैं उनकी बात सब लोग मानेंगे। आप (पीएम) खुद बात कीजिए, देखिए क्या चमत्कार होता है।'

इसके अलावा उन्होंने बंगाल चुनाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, 'ममता दीदी का अनुभव बड़ा है। देश में जिस तरह से एआईएमआईएम चुनाव लड़ रही है और वोटों का बंटवारा करने की जो मशीन उसने लगाई है। देश के मन में जरूर ये आशंका पैदा होती है कि आपका (एआईएमआईएम) एजेंडा क्या है? लेकिन मुझे लगता है आप कुछ भी करो, पश्चिम बंगाल में जीतेगी तो ममता दीदी ही।' वैसे संजय राउत हर मामले पर अपना बयान देते हैं और उनके बयान कई बार विवादित होने के चलते वह सुखियों में भी आ जाते हैं।

मंदिरों के संरक्षण के लिए अलग से निधि रखी जाएगी, हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र सरकार ने घटाए RT-PCR टेस्ट के दाम

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना संक्रमण के 3442 नए मामले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -