Samsung Galaxy Note 10 होने वाला है जल्द लॉन्च, मिलेंगे तीन कैमरे
Samsung Galaxy Note 10 होने वाला है जल्द लॉन्च, मिलेंगे तीन कैमरे
Share:

दक्षिण कोरिया की अग्रणी कंपनी सैमसग के आगामी फोन Samsung Galaxy Note 10 को लॉन्च होने मे बहुत समय है. फिर इस फोन से संबधित काफी लीक्स अभी से उड़ना शुरू हो गयी हैं. हाल ही मिली जानकारी के अनुसार Samsung अपनी दो Galaxy Note 10 स्मार्टफोन्स के निर्माण पर काम कर रहा है. उम्मीद है कि ये दोनों फोन अलग-अलग स्क्रीन साइज में बाजार मे उतारे जा सकते है. ग्राहको के लेस्ट मे ध्यान मे रखते हुए कंपनी इस रेंज से यह कदम उठा रही है जिसकी वजह उनका हाल ही में लॉन्च हुआ Galaxy S10e लोकप्रियता रही है. Galaxy S10e को स्माल साइज होने के कारण यूजर्स ने ज्यादा बेहतर समझा है. इस स्मार्टफोन को बनाने के लिए कंपनी टाइम लेना चाहती है ताकि लोगो की उम्मीद पर फोन पूरा उतर सके.

कोरिया का मीडिया हाउस बेल से मिली जानकारी मे अनुसार Samsung दो अलग स्क्रीन साइज के Galaxy Note 10 बनाने पर कार्य कर रही है. प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य Galaxy Note 10 में 6.7 इंच का डिस्प्ले लगाया जा सकता है. साथ ही फोन Galaxy S10 5G जैसा ही होगा. जिसके अलावा इसमें A+ ग्रेड पैनल भी दिया जा सकता है. जिसे पहले की तरह रीपिट किया जा रहा है, इस स्मार्ट मे कई अन्य फीचर है जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

कंपनी ने फोन मे  5.8 इंच का Infinity-O डिस्प्ले लगाया है साथ ही इसमें भी पंच होल या पिन होल फ्रंट कैमरे फिट किया गया है. यूजर इस फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, वही सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरे की क्षमता 10 मेगापिक्सल की है. स्मार्टफोन की रैम की क्षमता 6 जीबी और 8 जीबी है. इसके अलावा फोन मे  हाई स्टोरेज 512 जीबी उपलब्ध कराए गए हैं. कंपनी इस फोन की पावर क्षमता के बढाने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी लगाई है. भारतीय ग्राहको के लिए यह फोन बहुत क्लासिक और सुंदर होने वाला है.

iPhone XR हुआ सस्ता, अब ख़रीद सकते है 17,000 रु से कम में

Play Store से फ़ोन में 100 फीसद ज्यादा वायरस हो गए है डाउनलोड, यूजर्स के लिए खतरे की घंटी

Spark Email हुआ लॉन्च जानिए, ख़ास फीचर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -