Galaxy Note 10 जल्द हो सकता है पेश, जानिए फीचर
Galaxy Note 10 जल्द हो सकता है पेश, जानिए फीचर
Share:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung Galaxy Note 10 को जल्द ही लॉन्च किया गया है. इस फोन को 7 अगस्त को न्यूयॉर्क में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जाएगा. अब इस फोन को Geekbench पर लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन का मॉडल नंबर SM-970F है. यहां पर यह फोन एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर के साथ लिस्टेड है. साथ ही इसमें 8 जीबी रैम होने की भी बात की गई है. इसमें सिंगल-कोर स्कोर 4495 और मल्टी-कोर में 10,223 स्कोर मिले हैं. इसके अलावा फोन में एंड्रॉइड 9 पाई उपलब्ध कराया गया है.

Realme का Spiderman Edition हुआ लॉन्च, ये है कीमत

ग्राहकों को आकर्षत करने के लिए Galaxy Note 10 को एक स्नैपड्रैगन 855 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. जिसका मॉडल नंबर SM-970V है. इसे पिछले महीने Geekbench पर लिस्ट किया गया था. अगर हम स्कोर्स की बात करें तो एक्सीनोस वर्जन के सिंगल-कोर टेस्ट स्नैपड्रैगन से कहीं बेहतर हैं. वहीं, मल्टी-कोर स्कोर लगभग एक-जैसे हैं. इससे पहले भी फोन को लेकर कई खबरें सामने आई थीं. Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. 

भारत में Realme 3i Rs 7,999 की कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए अन्य फीचर

अगर बात करें Galaxy Note 10 के अन्य फीचर की तो Samsung दो अलग स्क्रीन साइज के Galaxy Note 10 पर काम कर रही है. Galaxy Note 10 में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जो Galaxy S10 5G जैसा ही होगा. साथ ही इसमें A+ ग्रेड पैनल भी दिया जा सकता है जो Galaxy S10+ में दिया गया था. फोन को दो वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. इसका पहला प्रो वेरिएंट होगा जो सेंसेटिव एज और बिना फिजिकल बटन से लैस होगा. वहीं, दूसरा बिना डेडिकेटेड Bixby बटन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 1100 से 1200 डॉलर (76,000 रुपये से 83,000 रुपये) के बीच होने की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं, Galaxy Note 10 का छोटा वर्जन 6.4 इंच के साथ आएगा जो Galaxy S10+ जैसा है. स्क्रीन्स के अलावा Galaxy Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है.

Kia Seltos से MG Hector है कितनी अलग, ये है तुलना

इस महीने Hyundai Creta का Sport एडिशन होगा लॉन्च

आज से Vivo Z1 Pro की सेल होगी शुरू, ये है अन्य फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -