Samsung ने घटा दी दो दमदार फ़ोन की कीमत, मिलेगा कुल 5500 रु तक का फायदा
Samsung ने घटा दी दो दमदार फ़ोन की कीमत, मिलेगा कुल 5500 रु तक का फायदा
Share:

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी J6 प्लस और गैलेक्सी J4 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती की है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने गैलेक्सी J6 प्लस और गैलेक्सी J4 प्लस की कीमत में क्रमश: 3000 रूपए और 2500 रु तक की कटौती कर दी है. आपको बता दें कि कंपनी द्वारा इन फ़ोन को पिछले साल सितंबर में ही पेश किया था. जहां गैलेक्सी J6 प्लस 15,990 रूपए और गैलेक्सी J4 प्लस 10,990 रूपए की कीमत में बाजार में आया था.अगर आप इन फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको ये दोनों ही स्मार्टफोन्स अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित सैमसंग ऑनलाइन शॉप या ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल जाएंगे.  

सैमसंग गैलेक्सी J6 प्लस

 गैलेक्सी J6 प्लस में 3000 रूपए कीमत कटौती के बाद नई कीमत 12990 रूपए रह गई है. इस फ़ोन में आपको 6 इंच का HD प्लस इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एड्रिनो 308 GPU, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की सुविधा भी आपको मिलेगी. जबकि फ़ोन में दमदार 3300mAh क्षमता वाली बैटरी मिलेगी.  डुअल रियर कैमरा सैटअप भी इसमें है. सेल्फी के लिए कम्पनी ने इसमें 8MP का कैमरा दिया है. 

सैमसंग गैलेक्सी J4 प्लस

2500 रु कीमत कम होने के बाद अब आप इस फ़ोन को महज 8490 रूपए में खरीद सकेंगे. इसमें आपको  6 इंच का HD प्लस इंफिनिटी डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही कंपनी ने  1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एड्रिनो 308 GPU, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा भी इसमें प्रदान की है. इसके बैटरी क्षमता भी 3300mAh की है.

 

 

शाओमी की नई योजना, हिन्दुस्तान में आएगा अब 75 इंच का स्मार्ट TV

कहीं आप इससे अनजान तो नहीं, बंद हो रही Google की ये 3 लोकप्रिय सर्विस

शाओमी के 2 अगले फ़ोन Redmi 7 और Redmi Note 7, जानिए कैसे करेंगे राज ?

आज से रियलमी की धमाकेदार सेल शुरू, मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -