सलमान खान और सूरज बड़जात्या के बीच काफी पुराने संबंध हैं। दोनों के बीच केमेस्ट्री सालों पुरानी हैं। दोनों का फिल्मी सफर शानदार रहा है। हमें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कुछ बेस्ट फिल्में दी हैं। सूरज बड़जात्या और सलमान खान 15 सालों के बाद फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से साथ आए थे।
बहरहाल, एक बार फिर सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी हमारे सामने आने का प्लान कर रही है। खबरों की मानें तो सूरज बड़जात्या नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सलमान खान को वन लाइन स्टोरी आइडिया भी बता दिया है। जो कि सलमान बेहद पसंद आया है।
कोई शक नहीं कि फैंस एक बार फिर सलमान का ‘प्रेम’ अवतार देखकर खुश हो जाएंगे। फिलहाल सलमान ट्यूबलाइट्स, दबंग-3, टाईगर जिंदा है, किक-2 सहित कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम कर रहे हैं।