बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को वैसे भी दर्शको के द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अभी वैसे भी करण की इस फिल्म ने अपना सैकड़ा भी पार कर लिया है. व यह तो रही फिल्म की बात फिल्ममेकर करण जौहर अभी वैसे भी अपने शो 'कॉफ़ी विद करण' को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए है.
अभी पूर्व में ही उनके शो पर हमे अक्षय कुमार व उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ ही साथ पहले एपिसोड में हमे अभिनेता किंग खान शाहरुख़ खान व अभिनेत्री आलिया भट्ट भी हमे नजर आ चुके है.
लेकिन अबकी बार करण की यह इच्छा है की मेरे इस शो में अभिनेता सलमान खान व कैटरीना कैफ नजर आए. वैसे भी करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' में किसी स्टार को बुलाएं और वह न आए... ऐसा होना नामुमकिन ही है. लेकिन रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को साथ लाकर करण ने दिखा दिया है कि वह उनमें कितना दम है.
'आशिक़ी 2' से आदित्य को चढ़ा प्यार का 'फितूर'